बांधवगढ़ मे हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

यस न्यूज़ प्रतिनिधि सुरेश सिंह

उमरिया 4सितंबर – विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का शुभारंभ 4 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम कोविड19 को ध्यान मे रखकर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम , कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सपरिवार हाथी महोत्सव मे शामिल हुए। इस अवसर पर हाथियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इस अवसर पर हाथियों को नहला कर उन्हे अनेको प्रकार के पकवान खिलाये गये। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे 4 सितंबर से हाथी महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस अवसर पर 15 हाथियों की तेल मालिश करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये जायेगे। कोविड नियमों का पालन करते हुए 4 सितंबर 10 सितंबर तक कुल सात दिवस हाथियों की सेवा की जायेगी। इस दौरान सुबह से हाथियों को नहला कर तैल मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाये जायेगे। हाथियों से इस महोत्सव मे सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नही लिया और गजराज आराम फरमायेंगें।

बांधवगढ़ मे हाथी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

यस न्यूज़ प्रतिनिधि सुरेश सिंह

उमरिया 4सितंबर – विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का शुभारंभ 4 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम कोविड19 को ध्यान मे रखकर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम , कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सपरिवार हाथी महोत्सव मे शामिल हुए। इस अवसर पर हाथियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इस अवसर पर हाथियों को नहला कर उन्हे अनेको प्रकार के पकवान खिलाये गये। बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे 4 सितंबर से हाथी महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस अवसर पर 15 हाथियों की तेल मालिश करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाये जायेगे। कोविड नियमों का पालन करते हुए 4 सितंबर 10 सितंबर तक कुल सात दिवस हाथियों की सेवा की जायेगी। इस दौरान सुबह से हाथियों को नहला कर तैल मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले सहित गुड़ और विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाये जायेगे। हाथियों से इस महोत्सव मे सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नही लिया और गजराज आराम फरमायेंगें।

एस.ई.सी.एल. जोहिला क्षेत्र में एच.एम.एस. यूनियन ने फिर मारी बाज़ी बी.एम.एस. यूनियन रहा दूसरे स्थान पर

यस न्यूज़रामकृपाल विश्वकर्मा की रीपोर्ट

उमरिया जिले की एस.ई.सी.एल. जोहिला क्षेत्र मे श्रमिक किस यूनियन की सदस्यता लेगा इसी को लेकर विगत एक सप्ताह से सभी उपक्षेत्रीय कार्यालयो में श्रामिक का सदस्यता सत्त्यापन आज देर शाम समाप्त हुआ बीते एक सप्ताह से चल रहे सदस्यता सत्त्यापन मे श्रमिक संघठनो मे बड़ी उहापोह की स्थिती रही, वही दूसरी ओर अपनी जीत के प्रति पुरे भरोसे में एच.एम.एस. यूनियन रहा, वर्ष 2005 से लगातार जोहिला क्षेत्र में एक नंबर पर एच.एम.एस. यूनियन रही, जोहिला क्षेत्र के एच.एम.एस. महामंत्री मदन मोहन सिंह (मुंजी) ने बताया की यह सब एच.एम.एस. के पदाधिकारी की मेहनत का असर ही है की आज जोहिला क्षेत्र में एच.एम.एस.यूनियन की सदस्य संख्या सबसे अधिक है, वही बी.एम.एस. दूसरे स्थान के रही, वही एटक यूनियन ने तीसरे स्थान पाने में सफल रही, वही चौथे स्थान पर देश की सबसे पुराना श्रम संगठन इंटक यूनियन रही, वही सत्यापन के दौरान श्रमिकों ने नोटा का प्रयोग किया नोटा के पक्ष में 84 मत पड़े,
सत्यापन के दौरान एच.एम.एस.को कुल 1447 बीएमएस को कुल 992, एटक को कुल 971, इंटक को कुल 819 मत मिले, वही मदन मोहन सिंह मुंजी ने जीत का सारा श्रेय यूनियन के समर्थको व सदस्यों को देते हुये सभी का आभार जताया और आगे भी साथ मिलकर काम करने का भ्ररोसा दिलाया, जोहिला एरिया में विगत 16 वर्षो से सबसे अधिक संख्या वाली यूनियन है यूनियन के द्वारा कर्मचारी हितों मे किये गये कार्यो का ही परिणाम ही है कि इस वर्ष भी श्रमिकों के साथ सबसे आगे बनी हुयी है यूनियन आगे भी इसी तरह मजदूर हित मे कार्य करेगी